Tuesday, July 15, 2008

रियलिटी शोज से खतरे में पड़ते बच्चे

पिछले कुछ समय से हिदुस्तान में रियलिटी शो का देश की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है । ऐसे शोज से लोग रातो -रात फेमस होने के लिय इन शोज में बढ - चढ़ कर हिस्सा लेते है इन रियलिटी शो में सब कितना अच्छा लगता है न ! लेकिन पिछले दिनों कोलकाता में १६ वषीय लड़की शिन्जनी सेनगुप्ता,अभी हल में ही एक रियलिटी शो में एक युवा की जान जाते जाते बची है ऐसे रियल्टी शोज जो बच्चो और युवा दोनों के लिया खतरा बनता जा रह है । थोडी सी पबलिसिटी के लिए लोग अपने बच्चो की भावनाओ से खेलते है । लेकिन ऐ भूल जाते है की बच्चो पर इसका कितना भूरा असर पडेगा । वही दूसरी इन्ही रियलिटी शो से शुनिधि चोहान अभिजीत सावंत जैसे प्रतिभा दुनिया के सामने आई है लेकिन ज्यादतर मामले दुखत ही होता है ।
कुछ ठीक

No comments: