Sunday, August 30, 2009

कभी खाया है ऐसा खाना

( jagran ) ब्रिटेन अब ग्लोबल रिसेशन से बाहर आने लगा है। अब अगर यहां की इकॉनमी में सुधार होगा तो लोग महंगे शौक और लग्जीर लाइफ को तो इंज्वाय करेंगे ही, तो ऐसे में ब्रिटेन के दो बड़े बिजनेस ग्रुप ने डाइनिंग टेबल पर लग्जीरियस आइटम पेश किया है। एक खूबसूरत मॉडल के बॉडी पर रखा हुए फूड को खाने का मजा। अब खुद ही सोचिए अगर लोगों को इस तरह से खाना खाने का मौका मिले तो उन्हें तीखा तो लगेगा ही। जी हां, ये तीखापन किसी मिर्ची का नहीं बल्कि खाने को हॉट तरीके से परोसे जाने के अंदाज का है। ये खास अंदाज है ब्रिटेन के न्योतेमोरी नाम के एक डायनिंग स्टाइल का। इसे सुशी नाम के एक आउटफिट ब्रांड ने सुशी नाइट्स में पहली बार इस अंदाज में पेश किया है।
न्योतेमोरी स्टाइल डाइनिंग का कोई नया फंडा नही है। जापान के लिए बहुत पुरानी स्टाइल है। दरअसल, यह जापान में 18वीं शताब्दी के दौरान रईसों के खाने का एक खास अंदाज था। शौकीन लोग अपने लंच या डिनर को और भी अधिक जायकेदार बनाने के लिए इस तरह से खाना खाते थे। वैसे न्योतेमोरी का अर्थ होता है प्रजेंटेशन ऑफ फीमेल बॉडी। इसमें एक खूबसूरत मॉडल को कपड़े उतारकर डाइनिंग टेबल पर लिटा दिया जाता है। उसकी बॉडी को केले के पत्ते से कवर करने के बाद उसमें खाना सर्व किया जाता है। इसके बाद लोग डाइनिंग टेबल के चारो ओर बैठकर या खड़े होकर खाने का मजा लेते हैं। यह सिस्टम इतना फेमस हो गया कि इसे लास्ट इयर इसी अंदाज में एक फिल्म में पेश की गई। फिल्म का नाम है सेक्स एंड द सिटी।
सुशी में एक शाम को खाने के लिए पर परसेंट 250 पौंड देने होते हैं। इसके साथ ही गेस्ट को शेंपेन और शराब बेहिसाब परोसी जाती है। इसके साथ ही खूबसूरत वेट्रेस आपकी सेवा में हरदम मौजूद रहती हैं।