Thursday, May 13, 2010

बूंद-बूंद को लेकर मारामारी

भोपाल कोलार पाइप लाइन टूटने की वजह से शहर में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई है। सेमरा में लोगों ने टैंकर लूट लिया जबकि इसी वार्ड में पानी न मिलने से गुस्साई जनता ने दो टैंकर चालकों की पिटाई कर वे अस्पताल पहुंचा दिया। इस मामले में लोगों को आरोप है कि नगर निगम कर्मचारी लोगों को पानी देने की जगह पानी का व्यापार कर रहे हैं और यह पूरा कार्य सहायक यंत्री की देखरेख में किया जा रहा है। इस मामले में आयुक्त के निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आज लोगों को बूंद बूंद पानी की तलाश करना पड़ी। सोनागिरी हो या अरेरा कालोनी हर कहीं पानी के लिए मारामारी होती रही, बीएमसी ने इस मामले को हल्के में लेते हुए कहा कि राजधानी में जलापूर्ति ठीक है और लोगों को कोई खास परेशानी नहीं हुई। रोचक बात यह रही कि जब लोग पानी को तरस रहे थे तब सदर मंजिल में दो जोन की समीक्षा की जा रही थी और अधिकारियों को यह नहीं मालूम था कि शहर में क्या हो रहा है। समीक्षा बैठक में भी उन्होंने महापौर को आज बनी विषम परिस्थितियों से अवगत नह ीं कराया। शहर के चारों नगर यंत्री पाइप लाइन की मरंमत कार्य में जुटे थे और शहर पूरी तरह बेसहारा हो गया था। जलकार्य विभाग के प्रभारी एमआईसी मेंबर अशोक पांडे शाम को कई क्षेत्रों के भ्रमण पर रहे और लोगों को पानी उपलब्ध कराया। हाल यह रहा कि कई बस्तियां पूरी तरह से प्यासी रह गई और लोगों को पानी के लिए जल स्त्रोत की तलाश करना पड़ी। रसूखदारों के लिए नगर निगम के टैंकर आज भी तैयार थे, जबकि आम लोगों की खोज खबर लेने वाला कोई नहीं था। सूत्रों का कहना है कि वार्ड नंबर 36 में गत रात्रि नगर निगम के दो टैंकर पानी देने से मना करने लगे तो गुस्साए लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। लेकिन यहां भी लोगों की सुनवाई नहीं हुई और आयुक्त ने सिर्फ चालकों के कहने पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति व पार्षद हेमलता कुशवाह के ससुर किशोरीलाल पटेल, कल्लू व चंदू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। इनके खिलाफ पुलिस में धारा 353, 332, 342,294, 506 एवं 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है।