Sunday, April 18, 2010

टल्ली होकर प्लेन उड़ाते पाए गए 42 पायलट

नई दिल्ली।। विमानों के पायलट के पेशे और पद को बड़े सम्मान से देखा जाता है, पर लेकिन हाल ही में कई पायलटों को ड्यूटी पर मदमस्त हालत में पकड़े जाने से इनको लेकर नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) चिंतित है। डीजीसीए ने कहा है कि पिछले एक साल में 42 पायलटों को शराब पीकर विमान उड़ाते पाया गया।
सूचना के अधिकार कानून के तहत अभिषेक शुक्ला नाम के एक व्यक्ति द्वारा मांगी गई जानकारी के तहत डीजीसीए द्वारा यह सूचना मुहैया कराई गई। हालांकि डीजीसीए ने पायलटों या विमानन कंपनियों के नाम आदि का ब्यौरा नहीं दिया। डीजीसीए ने कहा कि दोषी पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।